Highlight : भोले की भक्ति का अनोखा रंग, दिव्यांग मोहित एक पैर पर चलकर गंगाजल लेने पहुंचे हरिद्वार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भोले की भक्ति का अनोखा रंग, दिव्यांग मोहित एक पैर पर चलकर गंगाजल लेने पहुंचे हरिद्वार

Yogita Bisht
2 Min Read
kanwar

मन में सच्ची आस्था और मजबूत इरादा हो तो पहाड़ जैसी चुनौती भी आसानी से पार हो जाती है। भोले की भक्ति में लीन एक पैर से दिव्यांग मोहित गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे। जिसने भी उन्हें देखा वो उनकी आस्था और भक्ति की तारीफ करता रह गया।

एक पैर पर चलकर गंगाजल लेने पहुंचे हरिद्वार

एक पैर से दिव्यांग मोहित गंगाजल लेकर आस्था और मजबूत इरादों के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। मोहित की आस्था और इरादा देखकर लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। हरियाणा के सोनीपत निवासी मोहित एक पैर न होने के बावजूद हरिद्वार से सोनीपत कलश में गंगा जल भरकर कंधे पर कांवड़ लेकर निकले हैं।

दो और साथी भी उनके हर कदम पर दे रहे हैं साथ

मोहित के साथ दो और साथी भी उनके हर कदम पर साथ दे रहे हैं। मोहित और दो दोस्त कांवड़ लेकर गुरुकुल नारसन कस्बे से गुजरे तो लोगों उनकी आस्था को देखकर हैरत में पड़ गए। मोहित ने बताया कि जब वह 11 साल के थे उन्हें बोन कैंसर हुआ था। इसकी वजह से उनका एक पैर काटना पड़ा था। मोहित ने बताया कि उन्हें बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था। बचपन में पैर कट जाने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और बॉडी बिल्डिंग का फैसला लिया।

10 बार रह चुके हैं मिस्टर इंडिया

मोहित ने बताया कि बॉडी बनाकर उन्होंने कई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर कई पुरस्कार भी जीते हैं। साथ ही वो 10 बार मिस्टर इंडिया रह चुके हैं। मोहित का मन था कि वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर आएंगे। इसके लिए परिवार ने भी उनका साहस बढ़ाया था। दो दोस्तों ने भी उनका हौसला बढ़ाया और वह उनका सहारा बनकर कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।