Highlight : मोहना सिंह बनीं दिन में मिशन को अंजाम देने वाली पहली महिला लड़ाकू पायलट, इस विमान से दिखाए करतब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मोहना सिंह बनीं दिन में मिशन को अंजाम देने वाली पहली महिला लड़ाकू पायलट, इस विमान से दिखाए करतब

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
fitar pilot

fitar pilotनई दिल्ली: महिलाएं हर क्षेत्र में इतिहास रच रही हैं। ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया फाइटर पायलट मोहना सिंह ने। मोहना सिंह दिन में हाॅक एडवांस जेट से मिशन पूरा करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। पश्चिम बंगाल में कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर 4-एयरक्राफ्ट काम्बैट उड़ाने के बाद मोहना सिंह ने लैंड किया।

मोहना सिंह को भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ जून 2016 में फाइटर पायलट प्रशिक्षण के लिए चुना गया था। इसके बाद मोहना की ट्रेनिंग शुरू हुई और अब जाकर वो पूरी तरह से फाइटर पायलट बन गई हैं। इससे पहले फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ युद्ध में शामिल होने की योग्यता हासिल करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनी थी।

मोहना ने अपने ट्रेनिंग के दौरान एयर टू एयर मुकाबला और एयर टू ग्राउंड मिशन दोनों शामिल थे। उन्होंने कई मिशन के लिए अभ्यास किए हैं। रॉकेट, बंदूकों गोलीबारी और उच्च कैलिबर बम गिराना शामिल है। साथ ही वायु सेना के विभिन्न स्तर के उड़ान अभ्यासों में भी हिस्सा लिया।

Share This Article