Sports : Mohammed Siraj Birthday: आसान नहीं था सिराज का सफर, 100-200 कमाने के लिए कई बार जल जाता था हाथ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Mohammed Siraj Birthday: आसान नहीं था सिराज का सफर, 100-200 कमाने के लिए कई बार जल जाता था हाथ

Uma Kothari
2 Min Read
Mohammed Siraj BIRTHDAY

Mohammed Siraj Birthday: भारतीय किक्रेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। मौजूदा वक़्त में सिराज टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक है। सिराज ने यहां तक पहुचने के लिए काफी मेहनत की है।

हैदराबाद की गलियों से BCCI के ‘ए’ ग्रेड खिलाड़ी तक का सफर सिराज के लिए आसान नहीं था। ऐसे में आज क्रिकेटर के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने एक खास वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सिराज अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं।

BCCI ने Mohammed Siraj का वीडियो किया साझा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सिराज के जन्मदिन पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वो अपनी स्ट्रगल की कहानी बताते नजर आ रहे हैं। सिराज ने बताया की वो जब 18 साल के थे तो 100-200 रुपये कमाते थे। इसी में वो काफी खुश हो जाते थे। लेकिन 100-200 रुपये कमाना उनके लिए काफी मुश्किल था। कमाने के चक्कर में उनका कई बार हाथ जला। दरअसल भारतीय पेसर केट्रिंग का काम करते थे।

100-200 रुपये कमाते थे Mohammed Siraj

सिराज ने बताया की उनका परिवार रेंट पर रहता था। परिवार वाले पढ़ाई के लिए कहते थे। लेकिन घर में सिर्फ एक पिता ही थे जो कमाते थे। इसलिए पिता का हाथ बढा़ने के लिए वो भी काम पर चले जाते थे। आगे तेज गेंदबाज ने बताया की उन्हें कुछ नही आता था। इसलिए वो 100-200 में ही खुश हो जाते थे।

कई बार जल जाता था हाथ

घर पर वो अपनी कमाई से 150 रुपये देते थे और 50 अपने खर्च के लिए रखते थे। काम के दौरान रुमाली रोटी को पलटने के समय कई बार उनके हाथ जल जाते थे। आपको बता दें की सिराज ने भारतीय टीम के लिए अब तक 41 वनडे, 27 टेस्ट और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। इस दौरान वो वनडे के नंबर वन बॉलर भी रहे हैं।

Share This Article