Big News : नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार ली पीएम पद की शपथ, रमेश पोखरियाल निशंक भी बने मंत्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार ली पीएम पद की शपथ, रमेश पोखरियाल निशंक भी बने मंत्री

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली। नरेंद्र मोदी के साथ ही कई मंत्रियों ने भी शपथ ली है। इनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और कई अन्य सांसदों ने भी शपथ ली है।

उत्तराखंड के लिए इस शपथ ग्रहण समारोह से अच्छी खबर आई। उत्तराखंड के लोकप्रिय सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक मंत्रियों के विभागों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

वहीं निशंक के केंद्र में मंत्री बनने से उत्तराखंड में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि पिछले कार्यकाल में नरेंद्र मोदी ने अजय टम्टा को काफी समय बाद राज्य मंत्री के तौर पर नियुक्त किया था। हालांकि इस बार शुरु से मोदी कैबिनेट में उत्तराखंड को स्थान दिया गया है।

Share This Article