केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. बता दें सभी जिलों अगले एक माह तक जनसभाओं का आयोजन होगा. जिसमें बीजेपी के मंत्री और पदाधिकारी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.
दुनिया का केंद्र बिंदु बना है भारत : CM
राज्य सरकार जन-जन तक केंद्र सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने की कोशिश कर रही है.सीएम धामी ने बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि आज बेहद अहम दिन है. सीएम ने आज के दिन को राजनीति के कालखंड का ऐतिहासिक दिन बताया. साथ ही कहा कि भारत पूरी दुनिया का केंद्र बिंदु बना है.
जनभावनाओं को धरातल पर उतारने का हुआ है काम
सीएम ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए प्रयास हुए हैं. साथ ही मोदी सरकार में जनभावनाओं को धरातल पर उतारने का काम हुआ है. सीएम ने कहा पीएम मोदी के 11 सालों की गौरवशाली गाथा को बताना मुश्किल है. सीएम ने कहा मोदी सरकार पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस कर रही है.
मोदी सरकार में बंद हुआ भ्रष्टाचार
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले देशभर में घोटाले हुए हैं. लेकिन मोदी सरकार में ये सब बंद हुआ है. सीएम ने कहा कि देश के गरीबों को इलाज मिल रहा है. साथ ही मेक इन इंडिया कार्यक्रम ने निर्यात को बढ़ावा दिया गया है. सीएम धामी ने कहा कि आज देश विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है.
दुनिया में बज रहा आपरेशन सिंदूर का डंका
सीएम ने कहा कि कांग्रेस के राज में गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा दिया था. लेकिन मोदी सरकार ने करोड़ों नागरिकों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. सीएम ने कहा ये 11 साल राष्ट्रीय स्वाभिमान के रहे. सीएम ने कहा पूरी दुनिया में आपरेशन सिंदूर का डंका बज रहा है. भारत अब सिर्फ शांति की बात नहीं करता. आतंक का सफाया करने के लिए घर में घुस कर मारता भी है.
उत्तराखंड में बेहतर हुई हेली सेवा
सीएम ने कहा भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना तक बढ़ गया है. भारत की ईज ऑफ डूइंग रैंकिंग बेहतर हुई है. सीएम ने कहा कि देश में नई सड़कों का काम तेजी से चल रहा है. मोदी सरकार में रेलवे बजट 9 गुना बढ़ा है. साथ ही हवाई सफर को किफायती बनाया गया है. सीएम ने उत्तराखंड का जिक्र कर कहा कि प्रदेश में भी हेली सेवा बेहतर हुई है.
विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
सीएम धामी ने कहा कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भी भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे. छोटी और बड़ी मछलियों के बाद अब मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे. सीएम ने यूसीसी को गंगा कहते हुए कहा कि इसका (UCC) का लाभ सबको मिलने वाला है. अन्य राज्य भी इसे लेकर काम कर रहे हैं.