Big News : चारधाम यात्रा से पहले 24 अप्रैल को होगा बड़ा मॉक ड्रिल, NDMA ने परखी तैयारियां, दिए ये दिशा-निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चारधाम यात्रा से पहले 24 अप्रैल को होगा बड़ा मॉक ड्रिल, NDMA ने परखी तैयारियां, दिए ये दिशा-निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
चारधाम यात्रा से पहले 24 अप्रैल को होगा बड़ा मॉक ड्रिल

चारधाम यात्रा (Chardham yatra) 2025 को लेकर आपदा प्रबंधन पूरी तरह मुस्तैद है. यात्रा शुरू होने से पहले 24 अप्रैल को प्रदेश में एक बड़ा मॉक ड्रिल किया जाएगा. मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर बुधवार को देहरादून में बैठक हुई. जिसमें NDMA और USDMA के अधिकारियों समेत सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

चारधाम यात्रा से पहले 24 अप्रैल को होगा बड़ा मॉक ड्रिल

बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सीनियर कंसल्टेंट मेजर जनरल सुधीर बहल ने कहा कि यह मॉक ड्रिल आईआरएस प्रणाली घटना प्रतिक्रिया प्रणाली के तहत संचालित की जाएगी, जिसमें सभी विभागों की जिम्मेदारियां तय होंगी. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और अन्य एजेंसियां अभ्यास में भाग लेंगी. सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन ने कहा कि यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मॉक ड्रिल में इन आपदाओं पर होगा अभ्यास

आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि इस मॉक ड्रिल के जरिए तैयारी की परख की जाएगी. जहां खामियां दिखेंगी, वहां सुधार भी किया जाएगा. बता दें 24 अप्रैल को होने वाले मॉकड्रिल में भूस्खलन, हिमस्खलन, रोड एक्सीडेंट, होटल और धर्मशालाओं में आग, हेलीकॉप्टर क्रैश, खराब मौसम, आकाशीय बिजली, भगदड़ व फ्लैश फ्लड, रिसोर्स और रिस्क मैपिंग को जरूरी बताते हुए NDMA ने कहा कि यात्रियों को मौसम अलर्ट, मार्ग स्थिति और खतरे वाले इलाकों की जानकारी समय पर दी जानी चाहिए.


Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।