Highlight : इस जिले में लगेगा पासपोर्ट बनाने के लिए मोबाइल वैन कैंप, आप भी कर सकते हैं आवेदन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस जिले में लगेगा पासपोर्ट बनाने के लिए मोबाइल वैन कैंप, आप भी कर सकते हैं आवेदन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Passport-Seva

देहरादून के रीजनल पासपोर्ट कार्यालय अब जिलों में मोबाइल वैन कैंप के जरिए लोगों के पासपोर्ट बना रहा है। अगला मोबाइल वैन कैंप रुद्रप्रयाग के अगस्तयमुनि में लगने जा रहा है।

यहां लगेगा पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून, ने मोबाइल वैन कैंप के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पासपोर्ट बनवाने की सुविधा शुरू की है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, विजय शंकर पांडेय के मुताबिक अब रुद्रप्रयाग में 19 मार्च से क्रीड़ा भवन, अगस्त्यमुनि, में मोबाइल वैन कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप तीन दिन चलेगा, जिसमें नये और पुनर्निगमन श्रेणी के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कैंप में आवेदन के लिए आवेदकों को पहले पासपोर्ट की अधिकृत वेबसाइट से अपॉइंटमेंट बुक करना होगा। कैंप में केवल नये और पुनर्निगमन श्रेणी के आवेदन स्वीकार होंगे।

लोगों को मिल रहा है लाभ

आपको बता दें कि अब तक पाँच बार कैंप लगाकर 600 से अधिक पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, विजय शंकर पांडेय ने कहा कि अब तक विभिन्न क्षेत्रों में पाँच कैंप आयोजित किए हैं, जिनमें 600 से ज़्यादा पासपोर्ट जारी किए गए हैं।

Share This Article