National : MP में फ्लोर टेस्ट से पहले भोपाल लौटे विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

MP में फ्लोर टेस्ट से पहले भोपाल लौटे विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेश में कोरोना वायरस से दहशत फैली है। अब कर 5000 से ज्यादा लोगों की मौत दुनिया भर में इस घातक वायरस से हो चुकी है. वहीं भारत में भी कोरोना के 93 मरीज पाए गए हैं। कर्नाटक औऱ दिल्ली में एक एक कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं इस हाहाकार के बीच मध्य प्रदेश से बड़ी खबर आई है। जी हां एमपी में जारी सियासी घमासान में कमलनाथ सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. लेकिन इससे पहले भोपाल लौटे सभी विधायकों का अब कोरोना वायरस का टेस्ट होगा.

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की गई कि हमारे विधायक जो जयपुर से आए हैं, उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया जाना चाहिए. साथ ही हरियाणा और बेंगलुरु में रहने वाले विधायकों का भी चिकित्सकीय परीक्षण किया जाना चाहिए. पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल लौटे सभी विधायकों का कोरोना वायरस का टेस्ट होगा. दरअसल, मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को विधानसभा में बहुमत साबित करने के निर्देश दिए हैं.

Share This Article