National : विधायक का बयान,लड़कियों के संस्कारित न होने के कारण होती रेप की घटनाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विधायक का बयान,लड़कियों के संस्कारित न होने के कारण होती रेप की घटनाएं

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
CM YOGI

CM YOGI

यूपी में आए दिन गैंगरेप के मामले सामने आ रहे हैं। हाथरस मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बलरामपुर में ऐसा ही मामला सामने आया और अब देश को चलाने वाले गलत बयानबाजी कर रहे हैं जिससे देश शर्मसार है। आपको बता दें कि बलिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह ने यूपी में बढ़ती रेप की घटनाओं का कारण लड़कियों का संस्कारित नहीं होना बताया है. उन्होंने एक निजी चैनल में बयान दिया कि सभी पिता और माता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं. ये घटनाएं संस्कार से ही रुक सकती हैं, शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं हैं.

बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह से सवाल था कि कहा जाता है कि राम राज्य चल रहा है, लेकिन इस राम राज्य में भी रेप जैसी घटनाएं सामने आती हैं. इसका आखिर क्या कारण है? इस पर सिंह ने कहा कि मैं विधायक के साथ-साथ एक शिक्षक हूं. ये घटनाएं संस्कार से ही रुक सकती हैं, शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं हैं.

विधायक ने कहा कि कि सभी पिता और माता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं. यह सबका धर्म है, मेरा भी धर्म है, सरकार का भी धर्म है लेकिन परिवार का भी धर्म है. जहां सरकार का धर्म रक्षा करने का है वहीं परिवार का भी धर्म है कि बच्चों में संस्कार डाले. सरकार और संस्कार मिलकर देश को सुंदर रूप दे सकते हैं. दूसरा कोई सामने आने वाला नहीं है.

Share This Article