Haridwar : उत्तराखंड में पहली बार जातीय टकराहट की आहट, MLA उमेश और चैंपियन ने किया महापंचायत का ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में पहली बार जातीय टकराहट की आहट, MLA उमेश और चैंपियन ने किया महापंचायत का ऐलान

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
पुलिस की गिरफ्त में चैंपियन और उमेश कुमार, आज कोर्ट में होंगे पेश, समर्थकों में तनाव

खानपुर के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच की लड़ाई अब वर्चस्व की लड़ाई बन गई है. दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने समाज के लोगों के साथ महापंचायत का ऐलान कर दिया है. दोनों ही नेताओं अपने लोगों को ये बताने की कोशिश में हैं कि उनके साथ गलत हुआ है.

MLA उमेश और चैंपियन ने किया महापंचायत का ऐलान

दोनों नेताओं की गुंडागार्दी इन दिनों उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है. खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच 26 जनवरी को जो कुछ हुआ उससे पूरे प्रदेश में माहौल खराब हो गया है. कानून का मजाक उड़ाते दोनों नेताओं की गुंडागर्दी से लोग दहशत में है. अब दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने-अपने समाज के लोगों को एकत्रित होने का आह्वान किया है.

गुर्जर समाज से किया एकत्रित होने का आह्वान

चैंपियन के अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 29 जनवरी को गुर्जर समाज के लोगों को एकत्रित होने को कहा गया है. बता दें चैंपियन इन दिनों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है. उनकी पत्नी कुंवरानी देवयानी सिंह ने चैंपियन के अकाउंट से पोस्ट कर लिखा ‘जय सर्व समाज, जय गुर्जर समाज, जय लंढौरा रियासत सर्व समाज से निवेदन है कि अन्याय के विरुद्ध हो रही है इस महापंचायत में बुधवार सुबह 10 बजे लक्सर के केवी इंटर कॉलेज पहुंचकर महापंचायत को सफल बनाएं.

खानपुर विधायक ने बुलाई बैठक

उधर खानपुर विधायक को कोर्ट से बेल मिल गई है. जमानत से आने के बाद उमेश कुमार ने भी अपने समर्थकों को एकत्रित होने को कहा है. उमेश ने लिखा “31 जनवरी दोपहर 12:30 लक्सर कार्यालय पर सर्व समाज के साथ बैठक में आप सादर आमंत्रित है।” बेल के बाद उमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सत्यमेंव जयते लिखा था. उसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा “ये देवी-देवताओं की भूमि है, जो इसे अपने गुप्तांग पर रखने की बात करेगा उसका हिसाब आज नहीं तो कल होगा ही. जय बद्री-केदार”

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।