Uttarakhand : जनता के मुद्दों के जवाब देने से भागती है सरकार, विस सत्र को लेकर विधायक सुमित हृदयेश ने उठाए सवाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जनता के मुद्दों के जवाब देने से भागती है सरकार, विस सत्र को लेकर विधायक सुमित हृदयेश ने उठाए सवाल

Yogita Bisht
2 Min Read
SUMIT HRADESH

पांच सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। लेकिन हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने मानसून सत्र को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार केवल विधानसभा सत्र की औपचारिकता पूरी करती है।

विस सत्र को लेकर विधायक सुमित हृदयेश ने उठाए सवाल

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने पांच सितंबर से शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। सुमित हृदयेश ने कहा कि यह सरकार जनता के मुद्दों पर जवाब देने से भागती है इसलिए विधानसभा सत्र को दो-तीन दिन में समाप्त करके केवल औपचारिकता पूरी की जाती है।

विधानसभा सत्र में केवल औपचारिकता की जाती है पूरी

सुमित हृदयेश ने कहा की दर्जनों विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं। लेकिन उन विभागों के प्रश्न देने के बजाय मुख्यमंत्री धामी सदन में कुछ नहीं बोलते। विधानसभा सत्र में केवल औपचारिकता की जाती है।

इसके साथ ही सुमित हृदयेश ने कहा की छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे अन्य राज्यों में 21 दिन का सत्र चलता है लेकिन उत्तराखंड में दो दिन में ही विधानसभा सत्र को समाप्त कर केवल औपचारिकता पूरी की जाती है।

विपक्ष के सवालों से पूरी तरह किनारा कर लेती है सरकार

उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में दो दिन में सत्र को पूरा कर सरकार विपक्ष के सवालों से पूरी तरह सरकार किनारा कर लेती है। सुमित हृदयेश का कहना है की इस विधानसभा सत्र में विपक्ष नियम 310 और 58 के तहत कई ज्वलंत मुद्दे उठाएगा। साथ ही अतिक्रमण, आपदा और रेरा का मुद्दा भी सदन में जोर-शोर से उठाकर सरकार को घेरा जाएगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।