Highlight : उत्तराखंड के विधायक का मैशअप ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’ गाने पर एडिट वीडियो जमकर वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के विधायक का मैशअप ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’ गाने पर एडिट वीडियो जमकर वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
bjp mla naveen dumka

bjp mla naveen dumka

लालकुआं के विधायक नवीन चन्द्र दुम्का का एक एडिट कर वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को Wombo एप्लीकेशन पर तैयार किया गया है। 21 सैकेंड के इस वीडियो को दुम्का की एक मैशअप ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’ गीत पर एक्सप्रेशन देते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जो भी व्यक्ति इस वीडियो को अपने व्हाट्सएप व फेसबुक की स्टोरी पर लगा रहा है लेकिन कुछ देर बाद ही उसे डिलीट कर दे रहा हैं। अभी तक इस प्रकरण में विधायक दुम्का द्वारा अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन शोशियल मीडिया में यूजर्स इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।

खबर उत्तराखंड वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Share This Article