Haridwar : विधायक देशराज कर्णवाल बने क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया उपाध्यक्ष - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विधायक देशराज कर्णवाल बने क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया उपाध्यक्ष

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
amit shah
amit shahहरिद्वार : टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं और अच्छा प्लेटफार्म देना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा।
दिल्ली में सोमवार को आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव में झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वहीं अमजद उस्मानी संयुक्त सचिव चुने गए हैं।  दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारी आज रेल मार्ग से रुड़की पहुंचे तो समर्थकों ने रेलवे स्टेशन पर दोनों का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि देश के हौनहार खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही और खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं देने के साथ अच्छा प्लेटफार्म देना फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य होगा।
Share This Article