Big News : बढ़ सकती हैं विधायक चैंपियन की मुश्किलें, गिरफ्तारी पर रोक वाली याचिका खारिज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बढ़ सकती हैं विधायक चैंपियन की मुश्किलें, गिरफ्तारी पर रोक वाली याचिका खारिज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
1

1नैनीताल : हरिद्वार के खानपुर भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मुश्किलें बढ़ने जा रहे हैं। उनको भाजपा पार्टी से निष्कासित किया हुआ है। हाईकोर्ट ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले मेेंं विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है। हरिद्वार के झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कुंवर प्रणव चैंपियन के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।

न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और उसे निरस्त करने की मांग की थी। याचिका में कहा था कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने 12 दिसंबर 2019 को रुड़की थाने में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए, 295ए, 506, 509 व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। विपक्षी की ओर से कहा गया था कि याचिकाकर्ता चैंपियन ने पूर्व में भी वादी और उनकी पत्नी पर अपमानजनक टिप्पणी कर उसे प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित व प्रसारित किया, जिसके खिलाफ उनकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया था।

Share This Article