Entertainment : National Film Awards: मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड, अभिनेता हुए भावुक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

National Film Awards: मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड, अभिनेता हुए भावुक

Uma Kothari
2 Min Read
Mithun Chakraborty dadasaheb-phalke-award

हाल ही में ये ऐलान किया गया था कि इस बार दादा साहब फाल्के अवार्ड बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा। ऐसे में बीते दिन दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए 70वें नेशनल अवॉर्ड समारोह (National Film Awards) में अभिनेता को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अभिनेता के अलावा कई फिल्मी सितारों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया।

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवार्ड से किया गया सम्मानित

70वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में कई नामी कलाकार आए हुए थे। इसी समारोह में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवार्ड दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिनेता को ये अवार्ड दिया।

पुरस्कार मिलने के बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती काफी भावुक हो गए। उन्होंने लोगों को अपनी फिल्मी जर्नी के बारे में भी बताया। आपको बता दें कि अभिनेता 77 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा उन्होंने तमिल, भोजपुरी, कन्नड़, तेलुगु और पंजाबी फिल्में भी की हैं।

नीना गुप्ता को भी नेशनल अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

इसके अलावा एक्ट्रेस नीना गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फिल्म ऊंचाई के लिए उन्हें ये अवार्ड दिया गया। ऐसे में उनकी बेटी मसाबा गुप्ता इस दौरान काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने अपनी मां की फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की।

Share This Article