Entertainment : Mission Impossible 7: Tom Cruise की फिल्म का नया ट्रेलर हुआ आउट, जबरदस्त एक्शन करते दिखे अभिनेता  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Mission Impossible 7: Tom Cruise की फिल्म का नया ट्रेलर हुआ आउट, जबरदस्त एक्शन करते दिखे अभिनेता 

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
MISSION IMPOSSIBLE-

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है। फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते है। अभिनेता की मिशन इम्पॉसिबल फ्रैंचाइज़ी दर्शकों के बीच काफी चर्चित है। साथ ही फिल्म के हर एक पार्ट को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है।

ऐसे में मिशन इम्पॉसिबल डेथ रेकनिंग पार्ट-1 का नया ट्रेलर मेकर्स द्वारा रिलीज़ कर दिया गया है। इस ट्रेलर में टॉम जबरदस्त एक्शन करते हुए नज़र आ रहे है।

वर्ल्ड प्रीमियर में जाने का मिल सकता है मौका

इस बार के ट्रेलर में ऐसे कई सीन है जो साल 2022 के ट्रेलर में भी थे। इसके साथ ही मेकर्स ने कुछ नए सीन भी जोड़ें है। जिसको देखकर फैंस काफी हैरान रह गए। ट्रेलर दो मिनट 27 सेकंड का है। जिसमें अभिनेता बाइक पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद मेकर्स ने एक खास मौका दिया है। ट्रेलर को ट्वीटर पर पोस्ट किया गया है। ट्रेलर को ट्वीटर पर रीट्वीट करने पर फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर जो रोम में होगा, वहां शामिल होने का अवसर मिलेगा। 

ये कलाकार है फिल्म का हिस्सा

इस फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वायर द्वारा किया गया है। वो इस फिल्म से पहले मिशन इम्पॉसिबल की तीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। इस फिल्म में टॉम के अलावा हेली एटवेल, साइन पेग, विंग रामेस, वनेसा किरबी, रिबेका फर्ग्युसन और हेनरी जर्नी भी इस फिल्म का हिस्सा है।

बता दें इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 27 साल पहले आई थी। फिल्म के सभी पार्ट को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है की इस फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।

Share This Article