Dehradun : कांवड़ियों के भेष में बदमाशों ने अलग-अलग जगह दिया चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम, अब हुए अरेस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांवड़ियों के भेष में बदमाशों ने अलग-अलग जगह दिया चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम, अब हुए अरेस्ट

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
कांवड़ियों के भेष में बदमाशों ने अलग-अलग जगह दिया चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम, अब हुए अरेस्ट

देहरादून के अलग-अलग स्थानो पर हुई चेन स्नैचिंग की तीन घटनाओ का दून पुलिस ने खुलासा किया है. घटनाओ के अजांम देने वाले चैन स्नेचिंग गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.आरोपियों द्वारा कावड़ियों की भीड का फायदा उठाकर कावड़ियों के भेष में लूट को अंजाम दिया जाता था. घटना को अजांम देने के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिये कांवड़ियों के झुंड में शामिल हो जाते थे.

कांवड़ियों की आड़ में दिया चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम

पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार एक जुलाई को लक्ष्मी सेमवाल पत्नी बृजमोहन सेमवाल, निवासी नेहरूकॉलोनी ने 112 पर सूचना दी थी कि शांति एनक्लेव मेन गेट के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उनके गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए हैं. सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

CCTV की मदद से की आरोपियों की तलाश

दिनदहाडे हुई चैन स्नेचिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया. जिस पर नेहरू कॉलोनी के थानाध्यक्ष ने अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की. घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया गया.

दूधली रोड से किया आरोपियों को अरेस्ट

तीन अगस्त को मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को चैन लूट की घटना में शामिल दो आरोपियों के दोबारा किसी घटना को अजांम देने के लिये देहरादून वापस आने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस की टीम तत्काल अलग-अलग स्थानों पर आरोपी की तलाश के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को घटना में शामिल दो आरोपियों को दूधली रोड से गिरफ्तार किया गया.

दो आरोपी चल रहे फरार

आरोपियों की पहचान गुरमीत पुत्र राजेश निवासी हरिद्वार, विजेन्द्र पुत्र करम सिंह निवासी हरिद्वार के रूप में हुई. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई दो चेन और घटना में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस के अनुसार अभी राहुल पुत्र प्रीतम निवासी हरिद्वार और विकास पुत्र भोलू निवासी हरिद्वार फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है.

लूट की घटना को अंजाम देकर खरीदी थी बाइक

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा नेहरू कॉलोनी, डोईवाला व रायवाला में चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. सभी घटनाओं में आरोपी द्वारा कांवड़ियों जैसा भेष बनाया था. जिससे घटना के बाद वे पुलिस को आसानी से चकमा दे सके. गिरफ्तार हुए दोनो आरोपियों के कब्जे से जो दो सोने की चेन बरामद हुई थी, उनमे से एक चेन गुरमीत और विजेंद्र द्वारा कॉलोनी क्षेत्र से और दूसरी चेन थाना रायवाला क्षेत्र से एक वृद्ध व्यक्ति से लूटी गई थी. पूछताछ मे गुरमीत ने बताया कि उसके द्वारा अपने दो अन्य साथी राहुल और विकास के साथ मिलकर डोईवाला से 25 जून को लूट की घटना को अजांम दिया था. घटना में लूटी गई चैन को उसके साथी राहुल ने कही बेच दिया था. उक्त घटना में गुरमीत के हिस्से में 20 हजार रुपए आए थे. जिसे गुरमीत द्वारा डाउन पैमेंट देकर बाइक खरीदी थी.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।