हरिद्वार जनपद में वर्दी का खौफ आमजन से खत्म होता जा रहा है। मामला रुड़की का है। कुछ सट्टेबाजों की सूचना मिलने पर पकड़ने गई पुलिस टीम को लोगों ने घेर कर धक्कामुक्की का प्रयास किया साथ ही सट्टेबाजों को जबरन छुड़ा कर जोरदार हंगामा किया। किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर कोतवाली पहुंचे।
पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी
रुड़की में मंगलौर के मोहल्ला किला में पुलिस को बृहस्पतिवार की बात को सूचना मिली थी कि एक युवक सट्टा खिलाने का काम कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मोहल्ले में पहुंची ओर युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर ही रही थी। इस बीच युवक के परिजन और मोहल्ले वाले लोगों ने भीड़ एकत्रित कर दी। परिजनों ने युवक को हिरासत में लेने पर हंगामा शुरू कर पुलिसकर्मियों को घेर लिया। इसके साथ ही युवक को जबरन छुड़ा लिया।
भीड़ पर वर्दी फाड़ने और धक्कामुक्की के आरोप
पुलिसकर्मियों ने परिजनों और मोहल्ले के कुछ लोगों पर धक्कामुक्की के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने कहा की भीड़ के बीच से कुछ लोगों ने वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया। मामला बढ़ता देख किसी तरह पुलिसकर्मी मौके से जान बचाकर भागे। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
एसएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सट्टा खिलवाने वालों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर गई थी। इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने इस पूरे मामले में मंगलौर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।