Entertainment : Mirzapur 3 Bonus Episode: 'मिर्जापुर' में बवाल मचाने आ रहे मुन्ना भैया, नए टीजर में दिखा भौकाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Mirzapur 3 Bonus Episode: ‘मिर्जापुर’ में बवाल मचाने आ रहे मुन्ना भैया, नए टीजर में दिखा भौकाल

Uma Kothari
2 Min Read
Mirzapur 3 Bonus Episode -munna-bhaiya-mirzapur-divyendu-sharma

मिर्जापुर दर्शकों की पसंदीदा सीरीज में से एक है। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके है। तीनों ही सीजन को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला। लेकिन दो सीजन के बाद तीसरे सीजन (Mirzapur) में शो के चहेते मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले Divyendu Sharma की फैंस को काफी कमी खली।

जिसके बाद फैंस ने मुन्ना भैया को वापस लाने की डिमांड रखी। हाल ही में रिलीज हुए तीसरे सीजन में टोटल 10 एपिसोड है। ऐसे में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ये सीरीज फैंस के लिए एक बोनस एपिसोड (Mirzapur 3 Bonus Episode) लेकर आ रहा है। जिसमें मुन्ना भैया की वापसी होने जा रही है।

Mirzapur 3 Bonus Episode के टीजर में नजर आए मुन्ना भैया

दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड का एक टीजर पोस्ट किया। इस टीजर में मुन्ना भैया नजर आए। जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मुन्ना भैया की वापसी होने जा रही है।

बोनस एपिसोड के टीजर में मुन्ना भैया कहते नजर आए कि, “हम क्या गए पूरा बवाल मच गया, सुना है हमारे लॉयल फैंस बहुत मिस किए हमको. सीजन 3 में कुछ चीजें मिस की हैं आपने, वो हम खोज कर ले आए हैं, जस्ट फोर यू, मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से. क्योंकि हम करते पहले हैं, सोचते बाद में हैं।”

बोनस एपिसोड कब होगा रिलीज? (Mirzapur 3 Bonus Episode Release Date)

टीजर शेयर कर कैप्शन लिखा है, बवाल होने वाला है, आ रहा है बोनस एपिसोड, मिर्जापुर प्राइम वीडियो पर, 30 अगस्त। ऐसे में ये बोनस एपिसोड दर्शको को 30 अगस्त यानी आज देखने को मिलेगा। बता दें कि मिर्जापुर सीजन 3 को गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने डायरेक्ट किया है।

Share This Article