Big News : VIDEO : फिर की वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मिसाल पेश, सुरक्षाकर्मियों संग बुझाई जंगल की आग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : फिर की वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मिसाल पेश, सुरक्षाकर्मियों संग बुझाई जंगल की आग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister harak singh rawat

कोटद्वार : बीते दिनों वन मंत्री हरक सिंह रावत चर्चाओं में आए थे। वन मंत्री हरक सिंह रावत का आग बुझाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। किसी ने इसे मिसाल बताया तो किसी ने इसे एक ड्रामा करार दिया। वहीं एक बार फिर से वन मंत्री हरक सिंह रावत आग बुझाते हुए नजर आए। वन मंत्री के साथ उनके सुरक्षाकर्मी गनर भी झाडियों से आग बुझाते दिखे।

मिली जानकारी के अनुसार वन मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर से जंगलो की आग बुझाने उतरे। खबर है कि वन मंत्री श्रीनगर से कोटद्वार लौट रहे थे। इस बीच उन्होंने देखा कि जंगल में आग लगी है। वो तुरंत गाड़ी से उतरे और झाड़ी से आग बुझाने लगे। इससे पहल मंत्री हरक सिंह रावत डोभ श्रीकोट के गाँव मे लगी थी भीषण आग को  बुझाते नजर आए थे। उनका आग बुझाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद दमकल की गाड़ियों के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया।

Share This Article