Highlight : मंत्री गणेश जोशी ने सुनी जनता की समस्याएं, लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मंत्री गणेश जोशी ने सुनी जनता की समस्याएं, लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार

Yogita Bisht
2 Min Read
गणेश जोशी

प्रदेश के कबीना मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नगर पालिका सभागार में मसूरी की विकास योजनाओं की विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने जनता की समस्याओं को सुना। इसके साथ ही वहीं जोशी ने कार्य की धीमी गति पर अधिकारियों को फटकार लगाई।

यमुना पेयजल योजना को अप्रैल तक पूरा करने के दिए निर्देश

मसूरी की विकास योजनाओं की विभागीय समीक्षा की बैठक में मंत्री जोशी ने 15 साल से अधिक समय से सीवर योजना पूरी न होने और यमुना पेयजल योजना का पानी जनता तक नहीं पहुचने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। जिस पर पेयजल निगम के अधिकारियों ने अप्रैल तक पेयजल योजना जनता को समर्पित करने की बात की वहीं सीवर लाइन पर वन विभाग की आपत्ति पर डीएफओं को शीघ्र एनओसी देने को भी कहा।

योजनाओं को तय समय पर किया जाए पूरा

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में विकास योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है उन्होंने कहा कि बरसात न होने के कारण फसलों को नुकसान होने की संभावना है जिसको लेकर सरकार किसानों के लिए योजना बनाएगी।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सहायक आरटीओ राजेंद्र ने बताया कि गांधी चौक पिक्चर पैलेस और अन्य स्थानों पर खड़े टैक्सी स्कूटी पर टैक्सी स्कूटी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके लाइसेंस भी निरस्त करने प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजश्री बिष्ट ने कहा कि उनके द्वारा मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें मांग की गई कि मसूरी में 33 आंगनबाड़ी केंद्र है और उन्हें अक्सर देहरादून जाना पड़ता है जिससे कि मसूरी में आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में दिक्कत हो रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।