Dehradun : मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने प्रदेश अध्यक्ष को फोन कर जताई नाराजगी, क्या नहीं लेंगे शपथ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने प्रदेश अध्यक्ष को फोन कर जताई नाराजगी, क्या नहीं लेंगे शपथ?

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bishan singh chufal

bishan singh chufal

देहरादून : उत्तराखंड में नए सीएम के नाम के ऐलान के बाद अभी भी भाजपा में राजनैतिक उथल पुथल खत्म नहीं हुई है। जी हां बता दें कि खबरें हैं कि भाजपा में कई दिग्गज युवा विधायक को सीएम बनाने से नाराज बताए जा रहे हैं। चर्चाएं है कि नाराज चल रहे दिग्गजों का कहना है कि उन्होंने कई साल तक उन्होंने पहले बतौर विधायक बन लोगों के बीच रहकर काम किया और फिर अब मंत्री पद पर रहकर लोगों के लिए राज्य के लिए काम कर रहे हैं लेकिन उनको इस पद के काबिल नहीं समझा गया। बल्कि युवा विधायक को सीएम की कमान सौंपी। खबर है कि कई कैबिनेट मंत्री हाईकमान के फैसले से नाराज हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में पुष्कर धामी पहले ऐसे सीएम हैं जो सबसे कम उम्र में सीएम  बने हैं। पुष्कर धामी 45 साल के हैं जिनका युवाओं और युवा नेताओं में अच्छी पैठ है।

वहीं इसमे मंत्री बिशन सिंह चुफाल का नाम भी सामने आ रहा है। चर्चाएं है कि तीरथ सरकार में रहे पूर्व मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने तो बाकायदा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को फोन कर अपनी नाराजगी जताई है और साथ ही स्पष्ट किया कि वह मंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे। यही नहीं खबर है कि कई और दिग्गज मंत्री-विधायक भी इस फैसले से नाराज हैं। अगर ऐसा सच में है तो इससे नए नव नियुक्त सीएम पुष्कर सिंह धामी की राह आसान नहीं होने वाली है। क्योंकि भाजपा में बिखराव साफ देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि दो डिप्टी सीएम बनाकर कुछ विरोध को दबाने का प्रयास हो सकता है।

Share This Article