उधम सिंह नगर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध खनिज से भरा डंपर राजस्व विभाग की टीम ने पकड़ लिया। इस दौरान डंपर चालक निगरानी कर रहे होमगार्ड का अपहरण कर फरार हो गया।
खनन माफियाओं के हौसले बुलंद
जानकारी के अनुसार देर शाम तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने छोई मोड़ के पास अवैध खनिज से भरे डंपर को रोका। इस दौरान चालक चाबी लेकर गन्ने के खेत में भाग गया। तहसीलदार ने डंपर की निगरानी के लिए होमगार्ड असलम और मो. हुसैन को छोड़ गए। देर रात करीब 11 बजे खनन माफिया हथियार लेकर वहां पहुंचे और अपने वाहन को कुछ दुरी पर खड़ा कर दिया।
निगरानी कर रहे होमगार्ड का किया अपहरण
आरोपियों ने सड़क पर खड़े होमगार्ड असलम के साथ गालीगलौज कर धक्कामुक्की क। जबकि डंपर के अंदर बैठे मो. हुसैन को अगवा कर डंपर को लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है माफियों ने रुद्रपुर से पहले ब्रिज के पास होमगार्ड को डंपर से धक्का दे दिया और फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चला। मामले को लेकर पीड़ित होमगार्ड मो. हुसैन ने बाजपुर दोराहा पुलिस चौकी में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर एसपी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रकरण में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।