Big News : देहरादून में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, पुलिस कर्मी पर चढ़ाया ट्रैक्टर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, पुलिस कर्मी पर चढ़ाया ट्रैक्टर

Yogita Bisht
3 Min Read
khanan mafia

देहरादून में दिन पर दिन खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दून में नदी से खनन सामग्री की चोरी कर आ रहे ट्रैक्टर को पुलिस कर्मी को रोकना जान पर भारी पड़ गया। थाना कैंट क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक ने पुलिस कर्मी पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया और खुद मौके से फरार हो गया।

दून में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद

राजधानी दून में अवैध खनन कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। दिन पर दिन खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला फिर राजधानी दून से सामने आया है। जहां नदी से खनन सामग्री की चोरी कर भाग रहे ट्रैक्टर को रोकना पुलिस कर्मी को भारी पड़ गया।

खनन सामग्री की चोरी कर आ रहे ट्रैक्टर को जब पुलिस कर्मी ने रोका तो ट्रैक्टर चालक पुलिस कर्मी पर ही ट्रैक्टर चढ़ा कर भाग गया। इस दौरान पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गया।

मॉर्निंग वॉक पर आये सिपाही ने खनन सामग्री चोरी कर रहे ट्रैक्टर को रोका

मिली जानकारी के मुताबिक कैंट कोतवाली में तैनात सिपाही मनोज पर ट्रैक्टर चढ़ाया गया है। जब सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाया गया तब सिपाही सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इस दौरान सिपाही ने नदी से खनन कर सामग्री ला रहे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने ट्रैक्टर को रोकने के बजाए पुलिस कर्मी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। खुद मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने की ट्रैक्टर चढ़ाने वाले आरोपी की तलाश शुरू

ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर घायल पुलिस कर्मी वहीं सड़क पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके साथ ही पुलिस कर्मी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने वाले चालक की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है ।

घायल सिपाही का हाल जानने अस्पताल पहुंचे SSP देहरादून

घायल सिपाही का हाल जानने के लिए SSP देहरादून दलीप सिंह कुँवर अस्पताल पहुँचे। कप्तान ने घायल पुलिस कर्मी के परिजनों से बातचीत कर हर संम्भव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर कदम पर उनके परिवार के साथ खड़ी है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।