Highlight : सुसवा नदी में हो रहा अवैध खनन का खेल, खनन माफियाओं को ना प्रशासन की और ना ही कुदरत का डर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सुसवा नदी में हो रहा अवैध खनन का खेल, खनन माफियाओं को ना प्रशासन की और ना ही कुदरत का डर

Yogita Bisht
2 Min Read
खनन माफिया डोईवाला

भारी बारिश के कारण सुसवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। सुसवा नदी आए दिन कहर बरपा रही है। लेकिन इसके बावजूद खनन माफिया खनन कर रहे हैं। ना तो खनन माफियाओं को प्रशासन का डर है और न ही कुदरत का डर है।

खनन माफियाओं को न प्रशासन की ना ही कुदरत का डर

उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है जिसकी वजह से नदी नाले उफ़ान पर है। ऐसे में प्रशासन भी लगातार आमजन से अपील कर रहा है कि नदियों से दूरी बनाए रखें। लेकिन इसके बाद भी खनन माफिया नदी से खनन कर रहे हैं। खनन माफियाओं को न तो प्रशासन का डर है और ना ही उनमें कुदरत के लिए कोई डर देखने को मिल रहा है। नदी के जलस्तर बढ़ने से भी उनमें कोई खौफ देखने को नहीं मिल रहा है।

dehradun
अवैध खनन

सुसवा नदी में जमकर हो रहा है अवैध खनन का खेल

बता दें कि डोईवाला की सुसवा नदी में खेरी शमशान घाट के पास अवैध खनन का खेल जमकर हो रहा है। जबकि सुसवा नदी में आये दिन बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है। ऐसे में कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। क्योंकि ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ दर्जनों मजदूर भी खनन चुगान का कार्य करते हैं।

इन मजदूरों के लिए भी बरसात के मौसम में काम करना एक बड़ा खतरा बन सकता है। ऐसे में प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है ? या फिर जानबूझकर प्रशासन अवैध खनन पर कार्यवाही करने से कतरा रहा है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।