Dehradun : दून में डॉलर समेत लाखों की डकैती, तीन पुलिसकर्मी समेत सात लोग अरेस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दून में डॉलर समेत लाखों की डकैती, तीन पुलिसकर्मी समेत सात लोग अरेस्ट

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
POLICEKARMI

उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक निवासी एक व्यक्ति से डॉलर समेत साढ़े सात लाख रुपए की डकैती का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से इस मामले में पूछताछ अभी जारी है.

डॉलर समेत लाखों की डकैती

पुलिस के अनुसार मामले को लेकर दो फरवरी को यशपाल सिंह असवाल निवासी ऋषिकेश ने प्रेमनगर में लिखित तहरीर दी. तहरीर में यशपाल ने पुलिस को बताया कि वो प्रॉपर्टी का काम करता है. कुछ समय पहले उसकी मुलाकात चमोली निवासी कुंदन नेगी से हुई थी. जिसने उसे बताया कि उसके परिचित, राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान जो कि उत्तरकाशी जिले के मोरी के रहने वाले हैं. उनके पास करीब 20000 डॉलर हैं. जिन्हें उसे कम कीमत पर बदलना है.

यशपाल ने उसे विश्वास में लेकर उक्त डॉलर का सौदा करीब आठ लाख रुपए में तय कर लिया. 31 जनवरी को कुंदन नेगी के कहने पर डॉलर का सौदा करने के लिए यशपाल 7 लाख 50 हज़ार की रकम लेकर बालाजी मंदिर झाझरा के पास पहुंचा. जहां उसकी मुलाकात राजेश, राजेश, राजकुमार और हसीन उर्फ़ अन्ना से हुई. इस दौरान अचानक वहां दो व्यक्ति आए जिन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया. उनमें से एक वर्दी में था और दूसरा शख्स सादे कपड़ों में था.

तीन पुलिसकर्मी समेत सात लोग अरेस्ट

पुलिसकर्मियों ने उसे धमकाकर उनके पास रखा रुपए का बैग छीन लिया. पुलिसकर्मियों ने बाद में पीड़ित को ढाई लाख रुपए वापस दिए और बाकी रकम लेकर वहां से भाग गए. पुलिस ने यशपाल की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने घटना में शामिल तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल सात लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही उनके कब्जे से दो लाख तीस हजार की नकदी और 500 डॉलर बरामद किए. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

आरोपियों का विवरण

  • अब्दुल रहमान (34) निवासी हरिद्वार हाल तैनाती-IRB-II झाझरा प्रेमनगर
  • सालम (32) निवासी देहरादून हाल तैनाती- IRB-II झाझरा प्रेमनगर
  • इकरार (43) निवासी हरिद्वार हाल तैनाती प्रेमनगर
  • राजकुमार (35) निवासी उत्तरकाशी
  • राजेश रावत (40) निवासी उत्तरकाशी
  • कुंदन सिंह नेगी (45) निवासी चमोली
  • राजेश कुमार चौहान (59) निवासी शिमला

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।