देहरादून में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. रिंग रोड 6 नंबर पुलिया में मंगलवार सुबह तड़के दूध की चोरी की घटना सामने आई है. चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देहरादून में दूध की चोरी
मामला देहरादून के रिंग रोड रायपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि अमित राणा नाम के दूध व्यापारी की दुकान से मंगलवार सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर दो युवक बुलेट पर आए. युवक दुकान के बाहर राखी दूध की क्रेट को बाहर पड़ा देखकर मौके का फायदा उठाकर रफू चक्कर हो गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई चोरी की घटना
ये पूरी दूध चोरी की घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. वहीं इस घटना को लेकर दुकान स्वामी अमित राणा ने पुलिस को तहरीर दी है. दूध चोरी (Milk theft Dehradun) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.