National : चुनाव खत्म होते ही महंगा हुआ दूध, अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चुनाव खत्म होते ही महंगा हुआ दूध, अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Milk become expensive
Milk become expensive

लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही देश की दो सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादक कंपनियों ने अपने उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। पहले अमूल ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद 12 घंटे में ही मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम

कंपनी ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसका कारण पिछले 15 महीनों में लागत में बढ़ोतरी बताया गया है। सभी प्रकार के दूध की कीमतों में वृद्धि सोमवार यानी तीन जून से दिल्ली राष्ट्री राजधानी क्षेत्र के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी लागू की गई है। कंपनी ने आखिरी बार फरवरी 2023 में अपने तरल दूध की कीमतों में बदलाव किया था।

दिल्ली-एनसीआर में इतनी हुई दूध की कीमत

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपये प्रति लीटर, जबकि टोंड 56 रुपये और डबल टोंड दूध 50 रुपये लीटर की दर से उपलब्ध होगा। भैंस के दूध की कीमत 72 रुपये और गाय के दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर होगी। टोकन दूध 54 रूपये प्रति लीटर पर बेचा जाएगा।

बता दें कि इससे पहले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने बताया था कि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागतों में वृद्धि को देखते हुए सोमवार से सभी प्रकार के अमूल दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इससे देशभर के सभी बाजारों में अमूल दूध पाउच की कीमत दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएगी।

Share This Article