Highlight : दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा सैन्य धाम, PM MODI के ड्रीम प्रोजेक्ट में से है एक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा सैन्य धाम, PM MODI के ड्रीम प्रोजेक्ट में से है एक

Yogita Bisht
2 Min Read
सैन्य धाम देहरादून

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी राजधानी दून में बन रहे सैन्य धाम का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने बताया कि इस साल के आखिर यानी दिसबंर तक सैन्य धाम बनकर तैयार हो जाएगा।

दिसबंर तक बनकर तैयार हो जाएगा सैन्य धाम

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम के निकट पुरकूल गांव में स्थापित होने वाले सब स्टेशन ( बिजली घर) के निर्माण के संबंध में विद्युत विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया कि सैन्य धाम का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। बता दें कि सैन्य धाम पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है।

सब स्टेशन के लिए जल्द भूमि तलाश के दिए निर्देश

सैनिक कल्याण मंत्री को बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सब स्टेशन के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। मंत्री गणेश जोशी ने विद्युत विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए तत्काल भूमि के चयन के लिए संयुक्त बिजिट करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा शीघ्र अति शीघ्र पुरकुल गांव में स्थापित होने वाले सब स्टेशन के लिए भूमि का चयन कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

देहरादून के गुनियाल गांव में हो रहा है

राजधानी देहरादून के गुनियाल गांव में सैन्यधाम का निर्माण हो रहा है। इसे उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में भी जाना जाएगा। इसके लिए प्रदेश भर से शहीदों के घरों से मिट्टी लाई गई है। इसके साथ ही 21 पवित्र नदियों का जल भी दून लाया गया है। शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी को एक बड़े कलश में रखा जाएगा। जिसे सैन्यधाम में बनने वाली अमर जवान ज्योति की नींव में रखा जाएगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।