National : हरियाणा: बीफ खाने के संदेह में प्रवासी मजदूर को पीट पीटकर मार डाला, 5 लोग गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरियाणा: बीफ खाने के संदेह में प्रवासी मजदूर को पीट पीटकर मार डाला, 5 लोग गिरफ्तार

Renu Upreti
2 Min Read
Migrant laborer beaten to death on suspicion of eating beef, 5 people arrested

हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में बीफ खाने के संदेह में एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गौरक्षा दल के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मामले में शामिल दो किशोरों को भी पकड़ा है। मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले साबिर मलिक के रुप मे हुई है। ये घटना 27 अगस्त की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने शनिवार को बताया कि हरियाणा के चरखी दादरी जिले में बीफ खाने के संदेह में दो मजदूरों को बुरी तरह से पीटा गया। इस मामले में आरोपी गौरक्षा ग्रुप के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नुताबिक, साबिर मलिक की हत्या 27 अगस्त को की गई थी।

प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने बुलाया

बताया जा रहा है कि आरोपी सदस्यों ने मजदूर के बीफ खाने के संदेह में बुरी तरह से उन्हें पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल ने पीड़ित साबिर मलिक को खाली प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने से एक दुकान पर बुलाया था और बाद में उसकी बुरी तरह पिटाई की।

सभी पांच आरोपी गिरफ्तार

अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी कि जब कुछ लोगों ने मामले में हस्तक्षेप किया तो आरोपी साबिर मलिक को दूसरी जगह ले गए और उसे फिर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य किशोरों को भी पकड़ा गया है।

Share This Article