हल्द्वानी: काठगोदाम के रानीबाग क्षेत्र में गौला नदी में एक अधेड़ की शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्तरानीबाग इंदिरा नगर निवासी 45 वर्षीय करन सिंह राणा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि देर रात खाना खाने के बाद से घर से गायब हो गया था। जिसके बाद उसका शव नदी से मिला है। परिजनों के मुताबिक करन सिंह राणा मानसिक रूप से बीमार चल रहा था जिसका काफी दिनों से इलाज चल रहा था। थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।