Sports : MI Vs RCB Playing 11: आज बैंगलुरु और मुंबई होंगे आमने-सामने, कप्तानी में हार्दिक-फाफ की कड़ी परीक्षा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

MI vs RCB Playing 11: आज बैंगलुरु और मुंबई होंगे आमने-सामने, कप्तानी में हार्दिक-फाफ की कड़ी परीक्षा

Uma Kothari
3 Min Read
MI vs RCB Playing 11

IPL 2024 का 25वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) के बेच खेला जाएगा। ऐसे में आज के इस मैच में एक रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। MI के कप्तान हार्दिक पंड्या और RCB के फाफ डुप्लेसिस के लिए आज का मैच किसी परीक्षा से कम नहीं होगा। जहां हार्दिक पंड्या कप्तानी के मामलें में लगातार आलोचना सह रहे है। तो वहीं फाफ डुप्लेसिस भी फ़ैल होते नज़र आ रहे है। ऐसे में देखना ये होगा की आज का ये मुकाबला कौन जीतेगा।

कोहली और बुमराह पर सभी की नजर

आज के इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाज आमने-सामने होंगे। कोहली(Virat Kohli) और बुमराह(Jaspreet Bumrah) के बीच आज एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। आंकड़ों पर नज़र डालें तो कोहली 152.17 की स्ट्राइक रेट के साथ बुमराह के खिलाफ रन बनाते हैं। तो वहीं Bumrah भी आईपीएल में चार बार कोहली को आउट कर चुके है। ऐसे में ये देखना होगा की कौन किस पर भरी पड़ता है।

कप्तान के तौर पर फाफ की परीक्षा

RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस राजस्थान के खिलाफ हुए पिछले मैच में कुछ गलतियां कर बैठे। जिसका खामियाजा पूरी टीम को सहना पड़ा। फाफ की कप्तानी पर काफी सवाल उठे थे। क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गजों ने उनकी आलोचना भी की थी।

मुंबई को करनी होगी वापसी

IPL 2024 का ये सीजन मुंबई के लिए काफी बेकार जाता दिख रहा है। टीम ने अब तक एक ही मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में अगर ताम ने जल्द वापसी नहीं की तो उनका प्लेऑफ में जाने का रास्ता काफी कठिन हो जाएगा। मुंबई के नए कप्तान हार्दिक की कप्तानी पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे है। मुंबई के फंस मने कप्तान से खुश नहीं है। ऐसे में आज के इस मुकाबले में टीम को जीत DARJ करनी होगी। ताकि टीम के साथ साथ फैंस की भी उमीदें बरकरार रहे।

टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (MI vs RCB Playing 11)

मुंबई इंडियंस(MI): हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएट्जे, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु(RCB): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, (विकेटकीपर), रीस टॉप्ले, सौरव चौहान, महिपाल लोमरोर, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।

Share This Article