Sports : MI Vs LSG: स्टोइनिस ने खेली दमदार पारी, MI को हराकर पॉइंट्स टेबल पर टॉप 3 में पहुंची लखनऊ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

MI vs LSG: स्टोइनिस ने खेली दमदार पारी, MI को हराकर पॉइंट्स टेबल पर टॉप 3 में पहुंची लखनऊ

Uma Kothari
3 Min Read
IPL-2024-LSG-vs-MI

MI vs LSG: आईपीएल 2024 के 48 वें मैच में मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 विकेट से मात दे दी। ऐसे में लखनऊ की इस जीत का श्रेय मार्कस स्टोइनिस को जाता है। स्टोइनिस ने 62 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 144 रन बनाए। जिसके जवाब में अंतिम ओवर में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल कर दो पॉइंट्स हासिल किए।

स्टोइनिस ने खेली दमदार पारी

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की बेकार शुरुआत रही। पहले ही ओवर में अपना डेब्यू मैच खेल रहे
अरनिश कुलकर्णी शून्य पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद के एल राहुल और स्टोइनिस ने पारी को सभाला। दोनों के बीच 58 रनों की पारी खेली। जिसके बाद स्टोइनिस-दीपक हुड्डा के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। कल के मुकाबले में स्टोइनिस की दमदार पारी टीम को जीत के करीब ले गई।

पॉइंट्स टेबल पर टॉप 3 में पहुंची लखनऊ (MI vs LSG)

15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 116/4 था। अब जीत के लिए 30 गेंदों में 29 रन चाहिए थे। मैच में ट्विस्ट तब आया जब 18वें ओवर में 5 रन बनाकर एश्टन टर्नर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद आयुष बदोनी भी रन आउट हो गए। उनका रन आउट काफी विवादास्पद रहा।

हालांकि निकोलस पूरन ने 14 गेंद में 14 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर LSG को जीत की तरफ ले गए। इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर लखनऊ की टीम टॉप तीन में पहुंच गई है। 10 मुकाबलो में से छह में जीत हासिल कर टीम के 12 अंक है। तो वहीं इस हार के बाद MI की टीम पॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर पहुंच गई है।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिए सर्वाधिक विकेट

मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो MI ने एक छोटे स्कोर डिफेंड करते हुए मैच को आखिरी ओवर तक ले गए। सर्वाधिक विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिए। 26 रन देकर हार्दिक ने दो विकेट चटकाए। गेराल्ड कोएत्ज़ी और मोहम्मद नबी को एक-एक सफलता मिली।

Share This Article