Sports : MI Vs KKR Dream 11 Prediction: इस खिलाड़ी को बनाए कप्‍तान और उपकप्तान, देकर जाएंगे बहुत सारे अंक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

MI vs KKR Dream 11 Prediction: इस खिलाड़ी को बनाए कप्‍तान और उपकप्तान, देकर जाएंगे बहुत सारे अंक

Uma Kothari
4 Min Read
MI vs KKR Dream 11 Prediction

IPL 2024 के 51वें मैच में कोलकाता नाइटराइर्स और मुंबई इंडियंस(MI vs KKR) आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में मुंबई को चार विकेट से लखनऊ सुपरजायंट्स ने हराया था। तो वहीं कोलकाता ने दिल्ली को पिछले मुकाबले में सात विकेट से मात दी थी।

दोनों ही टीमों स्टार खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में मैच के लिए ड्रीम 11 (Dream 11) चुनना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही टीमों में से उन 11 खिलाड़ियों(MI vs KKR Dream 11 Prediction) के नाम बताने जा रहे है जो इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

MI vs KKR के लिए विकेटकीपर के लिए ये ऑप्शन हैं बेस्‍ट

आज के मैच के लिए अपनी ड्रीम टीम में आप फिल सॉल्‍ट और ईशान किशन जैसे विकेटकीपर को चुन सकते है। सॉल्ट जहां बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। तो वहीं ईशान किशन भी आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी कर रहे है। ऐसे में आज के मुकाबले में अगर ये खिलाड़ी अच्छा स्कोर बनाते है तो आपको काफी सारे अंक देकर जा सकते हैं।

बल्‍लेबाजी के लिए ये खिलाड़ी हो सकते हैं कारगर

बल्लेबाजी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, वेंकटेश अय्यर काफी कारगर साबित हो सकते हैं। आज का मुकाबला मुंबई के होमग्राउण्ड में खेला जा रहा है। ऐसे में घरेलू मैदान में रोहित और सूर्या की अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है।

बल्‍लेबाजी के लिए आदर्श विकल्‍प साब‍ित हो सकते हैं। अगर इन खिलाड़‍ियों का बल्‍ला चला तो आपको ढेरों प्‍वाइंट्स हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। रोहित और सूर्या अपने होमग्राउंड पर खेल रहे होंगे तो इनसे ज्‍यादा बड़ी पारी की उम्‍मीद की जा सकती है।

ऑलराउंडर्स में कौन है बेस्ट विक्लप

ऑलराउंडर्स में KKR के सुनील नरेन को अगर आप अपनी टीम में शामिल नही कर रहे है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है। सुनील काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बॉल के साथ-साथ उनका बल्ला भी चल रहा है। सुनील KKR के लिए ओपनिंग करते है। ऐसे में अगर उनका बल्ला चला तो आपको ढेरों प्वाइंट्स देकर जाएंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर आप मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को भी ले सकते हो। पिछले मुकाबले में हार्दिक ने दो विकेट चटकाए थे।

गेंदबाजी के लिए इन्‍हें चुने

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, गेराल्‍ड कोएत्‍जे और वरुण चक्रवर्ती आपकी टीम को प्वाइंट्स दिला सकते है। हर्षित राणा भी आज के मैच के लिए अच्छा विकल्प हो सकते थे। लेकिन उन पर एक मैच का प्रतिबंध है। जिसके चलते वो आज का मैच नही खेलेंगे।

Dream 11 Team (MI vs KKR Dream 11 Prediction)

  • विकेटकीपर – फिल सॉल्‍ट, ईशान किशन
  • बल्‍लेबाज – रोहित शर्मा(उप-कप्‍तान), सूर्यकुमार यादव ,श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर।
  • ऑलराउंडर्स – सुनील नरेन (कप्‍तान), हार्दिक पांड्या
  • गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और गेराल्‍ड कोएत्‍जे।

Disclaimer: खबर उत्तराखंड द्वारा बताई गई ड्रीम 11 टीम केवल सुझाव के लिए है। इसका वास्‍तविकता से लेना-देना नहीं है। KU इस बात का दावा बिल्कुल नहीं करता है कि ये खिलाड़ी ही मैदान में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Share This Article