भूषण कुमार और निर्देशक अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों'(Metro In Dino) आज कल सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फैंस इस फिल्म का काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे है। लेकिन अब इस फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। फिल्म की रिलीज़ डेट एक बार फिर पोस्टपोन हो गई है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट(Metro In Dino Release Date) का खुलासा कर दिया है।
इस दिन होगी रिलीज (Metro In Dino Release Date)
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु काफी अच्छी कहानी पर्दें पर लेकर आते है। ऐसे में उनकी अपकमिंग एंथोलॉजी फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है। आज मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा कर दिया है। फिल्म इसी साल 29 नवंबर को रिलीज़ की जाएगी।
कई बार बदली फिल्म की रिलीज डेट
बता दें की पहले फिल्म को 29 मार्च 2024 को रिलीज़ किया जा रहा था। जिसके बाद ये फिल्म 13 सितंबर 2024 को शेड्यूल किया गया। जिसके बाद दोबारा फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म अब फाइनली 29 नवंबर को रिलीज़ होगी। बता दें की इस फिल्म से पहले भी आदित्य रॉय कपूर और अनुराग बसु की जोड़ी साथ आ चुकी है। दोनों ने फिल्म ‘लूडो’ में पहली बार साथ काम किया है।
फिल्म की स्टारकास्ट

मेट्रो इन दिनों की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी,अनुपम खेर, अली फजल कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद है।