मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए देहरादून के उत्तरी हिस्सों के लिए किया रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोगों से आवाजाही से बचने की अपील की है।
मुख्य बिंदु
देहरादून के उत्तरी हिस्सों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले एक घंटे के दौरान देहरादून शहर के उत्तरी हिस्सों में 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। इस दौरान मौसम वैज्ञानिकों ने पेड़ों के उखड़ने और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग ने की आवाजाही से बचने की अपील
मौसम विभाग द्वारा जारी की चेतावनी के अनुसार देहरादून शहर के कुछ क्षेत्रों में विशेष कर मालदेवता क्षेत्र में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आंधी तूफान चलने की संभावना है। इस दौरान लोगों से आवाजाही न करने की अपील की है।