Big News : केदारनाथ धाम के लिए मौसम विभाग ने जारी किया बर्फबारी का अलर्ट, 30 अप्रैल तक पंजीकरण पर लगी रोक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ धाम के लिए मौसम विभाग ने जारी किया बर्फबारी का अलर्ट, 30 अप्रैल तक पंजीकरण पर लगी रोक

Yogita Bisht
2 Min Read
kedarnath snowfall

केदारनाथ धाम के लिए मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के जारी होने के बाद से धाम के लिए पंजीकरण 30 अप्रैल तक रोक दिए गए हैं। एक मई के बाद ही यात्री फिर से पंजीकरण करा पाएंगे।

केदारनाथ धाम में बर्फबारी का अलर्ट

केदारनाथ धाम में कल हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। लेकिन इसी बीच केदारनाथ में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने केदारनाथ धाम में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम की चुनौतियों को देखते हुए सरकार ने यात्रा को लेकर अहम फैसला लिया है।

30 अप्रैल तक पंजीकरण पर लगी रोक

मौसम के खराब होने के कारण सरकार ने केदारनाथ धाम के लिए 30 अप्रैल तक यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगा दी है। 30 अप्रैल तक यात्री पंजीकरण नहीं करा पाएंगे। इसके बाद ही एक मई से धाम की यात्रा के लिए तीर्थयात्री पंजीकरण करा सकते हैं। जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम के लिए पंजीकरण पर कोई रोक नहीं है।

जिन यात्रियों ने पहले किया है पंजीकरण वो कर सकते हैं दर्शन

सरकार ने 30 अप्रैल कर पंजीकरण पर रोक तो लगा दी है लेकिन जिन यात्रियों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है वो बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकार मे यात्रियों से अपील की है कि मौसम को ध्यान में रककर ही यात्रा करें। यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर ले लें।

एसडीआरएफ अलर्ट मोड पर

चारधाम यात्रा के दौरान मौसम ने करवट बदली है। जिसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मौसम के कारण यात्रा में को खलल ना पड़े इसलिए एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बता दें कि प्रदेश में चार जिलों के लिए मौसम विभाग ने हिमस्खल के लिए भी अलर्ट जारी किया है। जिसको ध्यान में रखकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।