Trending : मेटा ने पेश किया Meta Ai Llama 4! अब WhatsApp और Instagram पर भी मिलेगा जवाब, जानें कैसे करें इस्तेमाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मेटा ने पेश किया meta ai llama 4! अब WhatsApp और Instagram पर भी मिलेगा जवाब, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Uma Kothari
3 Min Read
meta ai llama 4

ChatGPT और Google Gemini की टेंशन बढ़ने वाली है। अब इन AI मॉडल को टक्कर देने के लिए Meta भी मैदान में उतर चुका है।मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में अपने नए AI मॉडल्स का ऐलान किया है। ये Llama 4 सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं। खास बात ये है कि अब Meta का ये AI सिर्फ वेबसाइट तक सीमित नहीं रहेगा। आप इसे WhatsApp, Instagram और Messenger जैसे ऐप्स में भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

मेटा ने पेश किया meta ai llama 4

Meta ने इस बार एक नहीं तीन-तीन नए मॉडल पेश किए हैं।

  • Llama 4 Scout
  • Llama 4 Maverick
  • Llama 4 Behemoth (सबसे दमदार मॉडल)

Behemoth मॉडल को कंपनी ने “दुनिया के सबसे समझदार AI” में से एक बताया है। सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं ये मॉडल अब टीचर की तरह भी काम कर सकता है। यानि ये खुद से सीखने और सिखाने में भी माहिर है।

meta ai llama 4 Use

Llama 4 को एक मल्टीमॉडल AI बनाया गया है। मतलब ये कि अब ये न सिर्फ टेक्स्ट बल्कि इमेज और वीडियो जैसी चीज़ों को भी पहचान कर समझ सकता है। इसके लिए Meta ने इस AI को पहले से ही फोटो, टेक्स्ट और वीडियो डेटा से ट्रेन किया है।

इस बार Meta ने अपने मॉडल में Mixture of Experts टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। जो कि एक बेहद एडवांस मशीन लर्निंग तकनीक है। इससे AI को तेजी से और ज्यादा स्मार्ट तरीके से ट्रेन करना आसान हो गया है।

क्या ये ChatGPT से बेहतर है?

Meta का दावा है कि Llama 4 Scout मॉडल खासतौर पर डॉक्यूमेंट समरी, लॉजिक बेस्ड कोडिंग और क्रिएटिव राइटिंग जैसे कामों में टॉप परफॉर्म करता है। इस मॉडल में 17 अरब एक्टिव पैरामीटर और कुल 109 अरब पैरामीटर हैं। यानि दिमाग के अंदर काफी कुछ चल रहा है। Meta ने ये भी कहा है कि उनके नए मॉडल बेंचमार्क टेस्ट में Google Gemini 2.0 Flashlight, Mistral 3.1 और Gemma 3 जैसे मॉडल्स से बेहतर साबित हुए हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

Llama 4 अब Meta AI के ज़रिए WhatsApp, Instagram, Messenger और Meta की वेबसाइट पर उपलब्ध है। लगभग 40 देशों में इसका इस्तेमाल शुरू हो चुका है। हालांकि इसके मल्टीमॉडल यानी इमेज और वीडियो वाले फीचर्स फिलहाल सिर्फ US में और वो भी इंग्लिश यूज़र्स के लिए ही सीमित हैं।

Share This Article