Highlight : मेरे गांव की बाट 5 हफ्तों से लगातार सेंट्रियो मॉल में चल रही हाउस फुल, जौनसार बावर की है पहली फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मेरे गांव की बाट 5 हफ्तों से लगातार सेंट्रियो मॉल में चल रही हाउस फुल, जौनसार बावर की है पहली फिल्म

Yogita Bisht
2 Min Read
गांव की बाट

सामाजिक सरोकारों को समर्पित जौनसार बावर की पहली फिल्म मेरे गांव की बाट लगातार 5 हफ्तों से देहरादून के सेंट्रियो मॉल में हाउस फुल चल रही है। इस फिल्म के जरिए लोगों को जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत, रीति रिवाजों को देखने जानने का मौका मिल रहा है।

मेरे गांव की बाट 5 हफ्तों से लगातार सेंट्रियो मॉल में चल रही हाउस फुल

जौनसार बावर की पहली फिल्म मेरे गांव की बाट लगातार 5 हफ्तों से सेंट्रियो मॉल में हाउस फुल चल रही है। इस उपलब्धि पर पदमश्री बसंती बिष्ट ने फिल्म अभिनेता अभिनव चौहान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पदमश्री बसंती बिष्ट ने कहा कि क्षेत्रीय सिनेमा के इतिहास में ये कीर्तिमान पहली बार हुआ जब फिल्म लगातार पांच हफ्तों तक हाउस फुल चल रही है।

इस फिल्म के जरिए हो रहा लोक संस्कृति का नवजागरण

पदमश्री बसंती बिष्ट ने कहा कि जौनसार बावर की सामाजिक मान्यताओं पर आधारित ये फिल्म न केवल एक चलचित्र है, बल्कि इस फिल्म के जरिए लोक संस्कृति का नवजागरण हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति को जिंदा रखने के लिए इस प्रकार की फिल्में समय-समय पर बनती रहनी चाहिए।

हरिद्वार, मसूरी और हिमाचल में भी प्रदर्शित हुई फिल्म

बता दें कि ये फिल्म हरिद्वार, मसूरी और हिमाचल में भी प्रदर्शित हुई। देहरादून के सेंट्रियो मॉल में इस फिल्म को देखने के लिए उत्तराखंड शासन में सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल, आईपीएस जसवंत सिंह चौहान, वित्त निदेशक जयपाल सिंह तोमर समेत कई अन्य लोग पहुंचे थे। इस फिल्म के निर्माता केएस चौहान और निर्देशक अनुज जोशी है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।