Sports : ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए ये 4 स्टार खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट, लिस्ट में एक भारतीय शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए ये 4 स्टार खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट, लिस्ट में एक भारतीय शामिल

Uma Kothari
2 Min Read
icc-mens-cricketer-of-the-year-jasprit-bumrah

आईसीसी ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी(Sir Garfield Sobers Trophy ) क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के चार प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इन चार प्लेयर्स में से एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड औऱ भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमाराह भई शामिल है। क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। जिसके चलते ये चार खिलाड़ी इस ट्रॉफी के लिए नॉमिनेट हुए है। अब देखना ये होगा कि किस खिलाड़ी को क्रिकेट ऑफ द ईयर की ट्रॉफी दी जाती है।

जसप्रीत बुमराह क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

भारतीय टीम ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह का वर्ल्ड कप में अहम योगदान रहा। टूर्नामेंट में गेंदबाज ने 15 विकेट लिए। टेस्ट फॉर्मेट हो या फिर वनडे और टी20, इन सभी फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। शानदार गेंदबाजी के इस नाजारे की वजह से ही तेज गेंदबाज को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इससे पहले आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए भी जसप्रीत बुमराह को नॉमिनेट किया गया। जिसके चलते बुमराह को इस साल दो बड़े अवॉर्ड मिल सकते है।

https://twitter.com/ICC/status/1873640427917561895
Share This Article