Big News : बड़ी खबर:CM धामी और UP के सीएम योगी की बैठक जारी, परिसंपत्तियों का होगा समाधान! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर:CM धामी और UP के सीएम योगी की बैठक जारी, परिसंपत्तियों का होगा समाधान!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
assets will be resolved!

assets will be resolved!

लखनऊ: सीएम धामी तीन दिसवीय दौरे पर यूपी में हैं। सीएम धामी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच आज परिसंपत्ति मामलों के समाधान के लिए बैठक चल रही है। उत्तराखंड और यूपी के बीच राज्य अलग होने के बाद से ही परिसंपत्तियों का बंटवारा अधर में लटका हुआ है। जिसका नुकसान सीधेतौर पर उत्तराखंड को उठाना पड़ रहा है।

परिसंपत्ति बंटवारे मामले को लेकर पहले भी बैठकें होती रही हैं, लेकिन कभी इस तरह से दो मुख्यमंत्रियों के बीच बैठकें नहीं हुई हैं। यह पहली बार है जब दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और अधिकारी इस मामले में एक टेबल पर बैठकर बात कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि इस बार चाहे मनेरी भाली का मामला हो या टिहरी डैम की बात। साथ ही यूपी और उत्तराखंड के बीच कई पहरों के बंटवारे और रोड़वेज की परिसंपत्तियों का मामला भी अधर में है। इस बैठक से हर परिसंपत्ति बंटवारे का समाधान निकलने की उम्मीद है।

Share This Article