लोहाघाट नगर की यातायात व्यवस्था सुधार के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश में रविवार को एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने नगर के व्यापारियों, टैक्सी संचालकों व जनप्रतिनिधियों के साथ लोहाघाट में बैठक की। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सुझाव मांगे।
यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए हुई बैठक
यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आज चंपावत में बैठक हुई। जिसमें लोगों से उनके सुझाव मांगे गए। जिसके बाद व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। व्यापारियों ने स्टेशन बाजार से बाइकें हटाकर टैक्सी वाहनों को लगाने की मांग की ताकि व्यापारियों का व्यापार बढ़ सके।
पार्किंग स्थल में खड़े किए गए खराब वाहनों को हटाने की मांग
टैक्सी संचालकों के द्वारा पार्किंग स्थल में खड़े किए गए खराब वाहनों को हटाने की मांग की है। इसके साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों व प्राइवेट वाहनों में सवारी ढोने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई। जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्टेशन बाजार में लगाए गए रेहड़ी और खोखों को पीछे हटाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
पुलिस ले की शराब पीकर वाहन ना चलाने की अपील
एसएचओ अशोक कुमार ने सभी टैक्सी वाहन चालकों से अपने कागजात दुरुस्त रखने, शराब पीकर वाहन न चलाने और यातायात के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। सएचओ ने कहा कि सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान किया जाएगा।