Dehradun : उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार से मिलिए लाइव, कुछ ही देर में, पूछे अपने सवाल, पाइए जवाब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार से मिलिए लाइव, कुछ ही देर में, पूछे अपने सवाल, पाइए जवाब

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
आप भी पूछना चाहते हैं DGP अभिनव कुमार से कोई सवाल?, इस नंबर पर कॉल या मैसेज कर करें संपर्क

उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार खबर उत्तराखंड पर अब से कुछ ही देर में लाइव होंगे। खबर उत्तराखंड के फेसबुक और यूट्यूब प्लेटफार्म पर उत्तराखंड के डीजीपी लाइव रहेंगे। आप उनसे लाइव सवाल कर जवाब पा सकते हैं।

उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार से मिलिए लाइव

अगर आपके मन में भी कोई सवाल है जिसका जवाब आप उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार से जानना चाहते हैं तो आपको मौका दे रहा है Khabaruttarakhand.com का मंच। जी हां आप सही पढ़ रहे हैं। आपके पास मौका है की आप डीजीपी से अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं ।

DGP अभिनव कुमार से पूछे सवाल, पाइए जवाब

दरअसल उत्तराखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी अभिनव कुमार खबर उत्तराखंड के स्टूडियो में आ रहे हैं। अगर आपके मन में भी कोई सवाल है तो अब से कुछ ही देर में आप खबर उत्तराखंड के फेसबुक पेज, यूट्यूब पर दोपहर 12:30 बजे लाइव सवाल पूछ सकते हैं।

यहां पूछे DGP अभिनव कुमार से सवाल

facebook.com/khabaruttarakhandwebsite
Youtube.com/@KhabarUttarakhand

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।