Dehradun : देहरादून में चरमराएगी चिकित्सा व्यवस्था, डॉक्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान, ये है पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में चरमराएगी चिकित्सा व्यवस्था, डॉक्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान, ये है पूरा मामला

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में बीती रात डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर, फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय के साथ हुई मारपीट के विरोध में आज कोरोनेशन अस्पताल के तमाम डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने हड़ताल शुरू कर दी है. अस्पताल की इमरजेंसी और ओपीडी पूरी तरह से बंद रखी गई है. इतना ही नहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने देहरादून के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल- रायपुर, प्रेमनगर और गांधी शताब्ती अस्पताल में भी हड़ताल करने के संकेत दे दिए हैं।

मामला राजपुर थाना क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की मौत के बाद कोरोनेशन अस्पताल में हंगामे और मारपीट की घटना से जुड़ा है. गुरुवार रात 9.30 बजे के आसपास अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर गौरंग जोशी, फार्मासिस्ट बिजल्वाण और वार्ड बॉय सुधीर के साथ ही गार्ड लखपत रावत अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. चिकित्सकों का कहना है कि बीती रात इस नशा मुक्ति केंद्र से युवक को मृत हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसी दौरान तीमारदारों ने डॉक्टरों के साथ कहासुनी के बाद गाली गलौज और जमकर मारपीट की. ऐसे में चिकित्सक आरोपी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।वही एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article