Uttarakhand : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस : सीएम धामी ने किया पदक विजेताओं को सम्मानित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस : सीएम धामी ने किया पदक विजेताओं को सम्मानित

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
medal winners honored on International Olympic Day

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. यह आयोजन सोमवार को परेड ग्राउंड के मल्टीपरपज हॉल में किया गया था.

खेल लिगसी प्लान के तहत प्रदेश को मिलेगी 23 नई एकेडमी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में अब अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो रही है. जल्द ही खेल लिगसी प्लान के तहत प्रदेश को 23 नई एकेडमी मिलने वाली है. सीएम ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के समय में आयोजित हुए दोनों ओलंपिक खेलों में भारत के प्रतिभागी खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ी है.

मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण, पदक जीतने पर आउट ऑफ टर्न जॉब और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के जरिए खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने का काम किया है. रेखा आर्या ने कहा कि देवभूमि को खेल भूमि बनाने का सपना तब साकार हो सकता है जब हम ऐसी खेल संस्कृति विकसित करें कि यहां हर घर से एक खिलाड़ी पैदा हो.

सीएम ने सभी प्रतिभागियों को दिलाई ओलंपिक दिवस की शपथ

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश 2036 का ओलंपिक आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. इस मौके पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि इस ओलंपिक में उत्तराखंड से ज्यादा से ज्यादा एथलीट शामिल हो सके और इसी हिसाब से अभी से तैयारी शुरू करनी होगी. मुख्यमंत्री धामी ने सभी प्रतिभागियों को ओलंपिक दिवस की शपथ दिलाई।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।