Big News : नाश्ता कर रहे कावड़ियों के पंडाल पर फेंका मांस, जसपुर में हंगामा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नाश्ता कर रहे कावड़ियों के पंडाल पर फेंका मांस, जसपुर में हंगामा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
kanwadiyon ka hungama

kanwadiyon ka hungama

जसपुर में नाश्ता कर रहे कांवड़िए पर मांस फेंकने पर बवाल हो गया। इसके बाद कावड़िया मास फेकने वाले की गिरफ़्तारी और पुलिसकर्मी के माफी मांगने की मांग पर अड़ कर धरने पर बैठ गए। हंगामे के चलते पुलिस प्रशासन मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है, लेकिन कावंड़ियो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

पंडाल में कावड़ियों पर फेका मास

बुधवार यानि की आज सुबह कावड़िया पंडाल में बैठकर नाश्ता कर रहे थे। कांवड़िए पर अचानक किसी ने मुर्गे की कटी हुई गर्दन फेंक दी। आक्रोशित कांवड़ियों ने इसके बाद जमकर बवाल काटा। एलआइयू ने एसपी काशीपुर और एसएसपी को इस मामले की रिपोर्ट भेजी है।

शिकायत में एलआईयू की ओर से कहा गया कि कांवर लेकर जा रहे युवक ने मौके पर मौजूद एक पुलिस कर्मी से अपने ऊपर मांस फेंके जाने की शिकायत की थी। शिकायत के बावजूद पुलिसकर्मी ने मदद के बजाय कांवड़िए को नसीहत दे डाली, जिससे कांविड़ए आक्रोशित हो गए।

धरने से सड़के हुई जाम

आक्रोशित कांवड़िए अब मास फेंकने वाले की गिरफ्तारी और पुलिसकर्मी के माफी मांगने की मांग पर अड़ कर धरने पर बैठ गए हैं। कांवडि़यों का हंगामा जारी है। इस दौरान सड़क पर भी पूरी तरह से जाम लग गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।