देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस जहां इसे बदले की भावना करार दे रही है। कांग्रेस का आरोप है कि पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ षड्यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, भाजपा विधायक गणेश जोशी का कहना है कि मुकदमें में एक पत्रकार और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का नाम भी दर्ज किया गया है।
भाजपा विधायक गणेश जोशी का कहना है कि सीबीआई पूरे मामले में बदले की भावना से काम कहीं भी नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि एफआईआर में हरीश रावत के साथ हरक सिंह रावत का नाम भी दर्ज होने से कांग्रेस को यह पता चल जाना चाहिए कि सीबीआई बदले की भावना से काम नहीं कर रही है।