Big News : Big Breaking: MDDA की 111वीं बोर्ड बैठक खत्म, एक हजार करोड़ का बजट हुआ पेश, लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Big breaking: MDDA की 111वीं बोर्ड बैठक खत्म, एक हजार करोड़ का बजट हुआ पेश, लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले

Uma Kothari
2 Min Read
mdda-board-meeting-a-budget-of-1k crores was presented

आज यानी 29 मई 2025 को मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) की 111वीं बोर्ड बैठक हुई। आयुक्त गढ़वाल मंडल एवं बोर्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित कार्यालय में ये आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष एवं माननीय सदस्यों का स्वागत किया। साथ ही पिछली 110वीं बोर्ड बैठक की अनुपालन आख्या बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की।

MDDA की बोर्ड बैठक में एक हजार करोड का बजट किया पेश

बैठक में 110वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की पुष्टि की गई। जिसके बाद 111वीं बोर्ड बैठक की कार्रवाई औपचारिक रूप से आरंभ हुई। बैठक में कुल 75 प्रकरणों पर चर्चा की गई। जिनमें नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सहमति दी गई। इस वर्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्राधिकरण द्वारा लगभग 1,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। जो कि क्षेत्र के तेजी से होते विकास को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

MDDA की बोर्ड बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसले

बैठक में आम जनमानस से जुड़ी परियोजनाओं पर भी सहमति बनी। इसमें ईको रिसॉर्ट, होटल, व्यावसायिक निर्माण, आवासीय नक्शों आदि से जुड़े मामलों को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही धैलास और आमवाला तरला आवासीय योजनाएं और आढ़त बाजार परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई।

शहर के बढ़ते जनघनत्व को देखते हुए नई आवासीय योजना के लिए भूमि चयन पर भी चर्चा की गई। जिससे आम लोगों को सस्ते दर पर आवास मुहैया कराया जा सके। अध्यक्ष महोदय ने आमवाला तरला और ISBT आवासीय परियोजना में निर्मित फ्लैटों की बिक्री और उससे आय वृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

बोर्ड ने औद्योगिक विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए आईटी कंपनियों की स्थापना हेतु ‘लैण्ड पूलिंग’ के तहत भूमि क्रय करने पर भी सहमति जताई।

Share This Article