National : Akash Anand: एंग्री यंग मैन वाला अवतार नहीं भाया! मायावती ने आकाश को उत्तराधिकारी से हटाया, पढ़े यहां   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Akash Anand: एंग्री यंग मैन वाला अवतार नहीं भाया! मायावती ने आकाश को उत्तराधिकारी से हटाया, पढ़े यहां  

Renu Upreti
3 Min Read
Mayawati removed Akash Anand from successor
Mayawati removed Akash Anand from successor


चुनावी मौसम में बसपा प्रमुख मायावती ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होनें अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को नेशनल कॉर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी पद से हटा दिया है। मायावती ने आकाश को हटाने का कारण परिपक्वता की कमी बताया है। उन्होनें एक्स में इस बात की जानकारी दी।

एक्स पर किया मायावती ने पोस्ट

मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।

आनंद कुमार पहले की तरह निभाएंगे जिम्मेदारी

हालांकि मायावती ने आकाश आनंद के पिता और अपने भाई को पार्टी से नहीं हटाया है। मायावती ने कहा कि आनंद कुमार पार्टी व मूवमेंट के हित में पहले की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। उन्होनें कहा कि बसपा का नेतृत्व पार्टी व मूवमेंट के हित में एवं डॉ. आंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग एवं डॉ आंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे हटने वाला नहीं है।

एंग्री यंग मैन वाला अवतार नहीं भाया

बता दें कि आकाश आनंद विदेश से पढ़कर आए हैं। बसपा ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाया लेकिन वे उन जिम्मेदारियों को पूरा कर पाते इससे पहले ही उनकी छुट्टी कर दी गई। उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। माना जा रहा है कि आकाश आनंद का एंग्री यंग मैन वाला अवतार ना मायावती को भा रहा था और न ही बसपा के अन्य कार्यकर्ताओं को।

आकाश आनंद पर कुछ दिन पहले ही एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है, इस समय जब बसपा काफी खराब दौर से गुजर रही है, तब ऐसी कार्रवाई छवि को और ज्यादा धूमिल करने का काम करती है। इसी वजह से मायावती ने आकाश आनंद को पद से हटा दिया है और इसे कुर्बानी का नाम दिया है।

Share This Article