National : EVM का दुरुपयोग हो रहा, यूपी उपचुनाव में हार के बाद मायावती ने किया बड़ा ऐलान, अब तभी लडूंगी चुनाव जब..... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

EVM का दुरुपयोग हो रहा, यूपी उपचुनाव में हार के बाद मायावती ने किया बड़ा ऐलान, अब तभी लडूंगी चुनाव जब…..

Renu Upreti
2 Min Read
Mayawati made a big announcement after the defeat in UP by-election

बसपा सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी अब किसी भी उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। उन्होनें उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनावों के नतीजों और मतदान प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। मायावती ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी वोटिंग के जरिए परिणाम प्रभावित किए जा रहे हैं। उन्होनें साफ किया कि जब तक चुनाव आयोग फर्जी मतदान रोकने के लिए सख्त कदम नहीं उठाएगा, तब तक बसपा कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

ईवीएम का दुरुपयोग हो रहा

मायावती ने कहा, पहले बैलेट पेपर के जरिए फर्जी वोट डाले जाते थे, अब ईवीएम का दुरुपयोग हो रहा है। यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही चिंताजनक है। मायावती ने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सुधार किए बिना निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है।

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजें गलत- मायावती

मायावती ने सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को भी गलत बताया है। उन्होनें कहा कि चुनाव में सत्ता पक्ष ने अनियमितताओं के जरिए जीत हासिल की है। उनका कहन था कि यह सब  लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रहा है।

14 साल बाद मिला करारी हार

बता दें कि बसपा ने 14 साल बाद उत्तर प्रदेश में उपचुनाव लड़ा था। लेकिन नौ सीटों पर हुए चुनाव में पार्टी कतो हार का सामना करना पड़ा है। बसपा के उम्मीदवार सिर्फ दो सीटों पर अपनी जमानत बचा सके हैं, जबकि अन्य सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। मायावती ने इस नतीजे को अपने परंपरागत वोट बैंक के कमजोर होने का संकेत बताया।

Share This Article